
देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की पासिंट आउट परेड में आज 355 युवा भारतीय सेना का हिस्सा बने । इसके साथ ही विदेशी मित्र राष्ट्रों के 39 कैडेट भी पास आउट हुए। आज सुबह आईएमए में 154वें नियमित और 137वें तकनीकी ग्रेजुएट कोर्स की पासिंग आउट परेड हुआ। पास आउट में कैडेट चैडवुड ड्रिल स्क्वायर पर कदम ताल करते हुए देश सेवा की शपथ ली। उत्तरी कमांड के जीओसी ले. जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार ने परेड की सलामी ली। पीओपी में भारतीय सेना को 355 जाबांज ऑफिसर मिले हैं। बता दें कि पीओपी में कुल 394 कैडेट पास हुए जिसमें से 39 विदेशी कैडेट हैं। आज आईएमए से पास हुए ये सभी ऑफिसर देश के कोने-कोने में अलग-अलग कोर से जुड़कर देश की सेवा करेंगे।