आपदा से राहत एवं बचाव के लिए प्रशिक्षण

बागेश्वर । जिले के कपकोट में आपदा प्रबंधन के विभिन्न आयाम विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है। उपजिलाधिकारी अनुराग आर्या ने कहा कि आपदा प्रबंधन के लिए जागरूकता आवश्यक है।
उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी नैनीताल के तत्वाधान में विकास खंड सभागार में आयोजित प्रशिक्षण शिवर में उपजिलाधिकारी ने कहा कि आपदा कहीं भी व कभी भी आ सकती है। कपकोट क्षेत्र आपदा की दृष्टि से काफी संवेदनशील है। उन्होंने आपदा के प्रति सचेत रहने को कहा। खंड विकास अधिकारी ख्याली राम ने कहा कि कपकोट क्षेत्र आपदा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है। नैनीताल से आई कार्यक्रम निदेशक डा. मंजू पांडे ने आपदा के विभिन्न चरणों की तैयारी की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। कहा कि हमें आपदा के कारणों को जानना होगा। इसके साथ ही जनता को जागरूक रहना होगा। पौधरोपण करके भी आपदा पर अंकुश लगाया जा सकता है। आपदा से बचाव की जानकारी से आपदा के प्रभाव को कम किया जा सकता है। प्रशिक्षक भुवन चौबे ने अग्नि कांड व भूकंप से बचाव की जानकारी माक ड्रिल के माध्यम से दी। प्रशिक्षण में विभिन्न क्षेत्रों के राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, पुलिस व पीआरडी के जवान, युवक मंगल दल के सदस्य, आपदा मित्र आदि प्रतिभाग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *