देहरादून। चोरी की नियत से घर में घुसे बदमाशों द्वारा परिवार के जागने पर फायरिंग किये जाने व तमंचे की बट से हमला किये जाने की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो बदमाशों को तमंचे व कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अभी दो बदमाश फरार है जिनकी तलाश जारी है। गिरफ्तार किये गये बदमाशों में से एक शातिर किस्म का अपराधी है जिस पर पहले भी कई मुकदमें दर्ज है। जानकारी के अनुसार बीती 17 अप्रैल को कनिका शर्मा पुत्री अनिल शर्मा निवासी ग्राम डूंगा द्वारा थाना प्रेमनगर में तहरीर देकर बताया गया था कि 16 अप्रैल की रात को अज्ञात बदमाशों द्वारा उनके घर की खिड़की तोड़ कर चोरी के इरादे से घर में घुसा गया और उनके पिता के जाग जाने पर अस्लाह से फायर करते हुए उनके पिता के सर पर तमंचे के बट से हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया। बताया कि परिजनों के शोर मचाने पर बदमाश वहंा से भाग निकले। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गयी। बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस टीम को कड़ी मशक्कत के बाद पता चला कि घटनास्थल पर चार बदमाश एक ही बाइक से पहुंचे थे। जिनमें से दो बदमाशों को पुलिस ने बीती रात एक सूचना के आधार तमंचे व कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्होने पूछताछ में अपना नाम रुकसान उर्फ सैफ अली उर्फ टांका तथा रहीम पुत्र जहीद बताया। घटना के मुख्य आरोपी रुकसान उर्फ सैफ अली ने बताया कि उसके द्वारा अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया गया था। वह चारों ग्राम कुंजा, विकासनगर के रहने वाले है। पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी रुकसान उर्फ सैफ अली के खिलाफ गैंगस्टर व नकबजनी के लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज है। जबकि फरार चल रहा मुसर्रत थाना विकासनगर का हिस्ट्रीशीटर है। बहरहाल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला नकब व एक लोहे की बारी को बरामद कर लिया गया है। वहीं फरार बदमाशों की तलाश में छापेमारी जारी है।
Related Posts
मतदान को लेकर मतदाताओं में दिखा उत्साह
- admin
- April 19, 2024
- 0
देहरादून। राज्य की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव के लिए युवा, बुजुर्ग और दिव्यांग सभी मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया। टिहरी लोकसभा सीट […]
डीएम ने पौधरोपण किया
- admin
- July 16, 2024
- 0
देहरादून । पर्यावरण संरक्षण को समर्पित राज्य के लोक पर्व ‘ हरेला’ के अवसर पर आज जनपद में वृहद्ध पौध रोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। […]
अभिनेता परेश रावल ने की मुख्यमंत्री से भेंट
- admin
- October 14, 2024
- 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में सुप्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता परेश रावल ने भेंट की। उन्होंने उत्तराखण्ड के देहरादून, ऋषिकेश और मसूरी […]