बागेश्वर। 38 वें राष्ट्रीय खेल वुशू में कांस्य पदक विजेता ज्योति वर्मा के बागेश्वर पहुंचने पर खेल प्रेमियों ने उनका भव्य स्वागत किया।
बागेश्वर में तैनात महिला आरक्षी ज्योति वर्मा ने 38वें राष्ट्रीय खेल में वुशु के चांगक्वान इवेंट में कांस्य पदक जीतकर उत्तराखंड को पहला मेडल दिलाकर उत्तराखंड के साथ ही उत्तराखण्ड पुलिस का नाम रोशन किया।
बागेश्वर के इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल में विजेता ज्योति वर्मा का खेल प्रेमियों द्वारा स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया गया।
38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के लिए पहला पदक जीतने वाली ज्योति वर्मा ने पुलिस भर्ती प्रशिक्षण के दौरान वुशू की बारीकियां सीखीं। राष्ट्रीय खेलों से पहले उन्होंने 45 दिन की कड़ी ट्रेनिंग ली।
2016 में उनका उत्तराखंड पुलिस में चयन हुआ। पुलिस प्रशिक्षण के दौरान उनकी मुलाकात वुशू की कोच अंजना रानी सकपाल से हुई। कोच सकपाल ने ही उन्हें खेलने के लिए प्रेरित किया। एक बार खेल से परिचय होने के बाद वुशू उनके जीवन का हिस्सा बन गया। गृह जनपद में सम्मान पाकर ज्योति वर्मा काफी भाव विभोर हो गई। उन्होंने खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि मेहनत के बलबूते किसी भी मुकाम को पाया जा सकता है।प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी गुंजन बाला ने कहा कि ज्योति ने राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतकर देश दुनिया के साथ ही जिले का नाम रोशन किया है।