देहरादून। चारधाम यात्रा की तैयारियों को परखने के लिए राज्य आपदा प्रबंधन विभाग और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रूप से सफलतापूर्वक मॉक ड्रिल का आयोजन किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आयोजित यह मॉक ड्रिल गढ़वाल मण्डल के सभी जिलों में संपन्न हुई।सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने कहा कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपदा के दौरान विभिन्न विभागों के बीच समन्वय को परखना और तैयारियों में सुधार लाना था। उन्होंने बताया कि जहां कमियां पाई गई हैं, उन्हें जल्द ठीक किया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने मॉक ड्रिल के दौरान विभागों को आपसी समन्वय बेहतर करने, रिस्पांस टाइम कम करने और संसाधनों के कुशल उपयोग पर जोर दिया।
मॉक ड्रिल के दौरान रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल और कोरोनेशन अस्पताल का निरीक्षण कर वहां आपदा प्रबंधन योजना बनाने के निर्देश दिए गए। साथ ही स्कूलों में मासिक मॉक ड्रिल, फस्र्ट एड प्रशिक्षण और भूकंप सायरन लगाने की सिफारिश की गई।