रुद्रप्रयाग। पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, निलेश आनंद भरणे ने केदारनाथ धाम पहुंचकर यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन और पुलिस बल के ठहरने की व्यवस्था को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
श्री भरणे ने, पुलिस अधीक्षक को श्रद्धालुओं की सुरक्षा और दर्शन प्रक्रिया को सहज बनाने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौरीकुंड से केदारनाथ मार्ग तक जंगल चट्टी, भीमबली, लिनचोली, छानी कैंप, रुद्रा प्वाइंट और बेस कैंप में व्यवस्थाओं की स्थिति देखी।
पुलिस महानिदेशक ने रुद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि, गुप्तकाशी, फाटा, सोनप्रयाग और गौरीकुंड तक पार्किंग, होटल, लॉज, रेस्टोरेंट, यातायात, शौचालय और पुलिस बल की व्यवस्था की भी समीक्षा की।
उन्होंने मंदिर परिसर और अन्य प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा, दर्शन के लिए लाइन प्रबंधन और भीड़ नियंत्रण के लिए प्रभावी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मंदिर सुरक्षा में तैनात आईटीबीपी के जवानों से भी बातचीत कर उनके कार्य की सराहना की।