स्कूटी खाई में गिरी महिला की मौत, 3 जख्मी
देहरादून। देहरादून के गुजराड़ा लोह पुल के पास एक स्कूटी यूके07एफएफ0348 अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला और दो छोटे बच्चों सहित तीन लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
स्कूटी घनसाली से देहरादून की ओर जा रही थी। स्कूटी पर दो महिलाएं और दो छोटे बच्चे सवार थे। बताया जा रहा है कि लोह पुल के पास स्कूटी अचानक बेकाबू हो गई और गहरी खाई में जा गिरी। घटना की सूचना पर ढालवाला एसडीआरएफ की टीम, निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण के नेतृत्व में तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू टीम ने कठिन परिस्थितियों में खाई में उतरकर घायलों को बाहर निकाला।
रेस्क्यू के बाद घायलों को तुरंत नरेंद्रनगर के श्रीदेव सुमन राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। वहां एक महिला घनसाली के पावली गांव निवासी 28 वर्षीय अंजू को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकी घनसाली निवासी 50 वर्षीय पुष्पा देवी , 6 वर्षीय लड़के और 4 वर्षीय लड़की को प्राथमिक उपचार के बाद हिमालयन अस्पताल, जॉली ग्रांट रेफर किया गया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, तीनों की हालत अब खतरे से बाहर है।