केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जनजन तक पहुंचाएं

नई टिहरी। टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने दिशा (जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति) की बैठक लेते हुए केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भिलंगना समेत अन्य स्थानों पर संचार सेवाओं की समस्याओं की शिकायत आ रही है। जिसके निराकरण के लिए दूर संचार से संबंधित अधिकारी प्राथमिकता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा से पहले सड़कों को गड्ढा मुक्त करें। कहा कि दिशा की बैठक से लेकर अन्य स्तरों पर उठाई जानी वाली जनसमस्याओं को गंभीरता से लेकर उनको दूर करें।
आज जिला सभागार नई टिहरी में टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय और घनसाली के विधायक शक्ति लाल शाह की मौजूदगी में आयोजित दिशा की बैठक में सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने पिछली बैठक में जनप्रतिनिधियों के द्वारा उठाई गई समस्याओं पर हुई कार्यवाही की जानकारी ली। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सांसद का स्वागत करते हुए जिले के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार ने सड़क से वंचित बसावटों को पीएमजीएसवाई स्टेज-4 से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़कों को गड्डा मुक्त बनाने के लिए तेजी से कार्य किया जाए। जल जीवन मिशन के कार्यों को पूरा कर हर घर तक पानी पहुंचना चाहिए। प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के सर्वे में कोई भी पात्र परिवार छूटना नहीं चाहिए। हर जरूरतमंद को किसान सम्मान निधि का लाभ मिले। इसके लिए कृषि विभाग को काम करना चाहिए। कहा कि शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए स्थानीय निकाय और प्रशासन को भूमि की व्यवस्था करनी चाहिए। जिससे शहरी गरीब व्यक्ति को भी आवास की सुविधा मिल सके। उन्होंने वन विभाग को बंदरों की समस्या से निजात दिलाने के कदम उठाने के लिए निर्देश दिए। सांसद ने घनसाली समेत अन्य क्षेत्रों में निर्माणाधीन टावरों का काम तेजी से पूरा करवाकर संचार सुविधाएं बहाल करने को कहा।
उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा जिले में किए जा रहे विकास कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जिले के सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *