अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले में आज हुए एक बस दुर्घटना में 36 लोगों की मौत हो गई है, जबकी 27 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , गृह मंत्री अमित शाह , कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल गुरमीत सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष समेत कई लोगों ने शोक जताया है। जानकारी के अनुसार आज सुबह एक बस सवारी लेकर नैनी डांडा से रामनगर जा रही थी। जैसे ही बस अल्मोड़ा जिले के सल्ट तहसील में कूपी मार्ग पर मार्चुला के पास सारड बैंड पर पहुंची तो चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और बस नदी में जा गिरी। हादसे में बस में 36 यात्रियों की मौत हो गई, जबकी 27 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ, पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत एवं बचाव अभियान चलाया और बस सवारों को सड़क तक पहुंचाया। दुर्घटना की सूचना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रामनगर और पंतनगर अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कुमाऊं मंडल आयुक्त दीपक रावत को हादसे की मजिस्ट्रेट जांच करने के निर्देश दिए। वहीं अल्मोड़ा के ARTO (प्रवर्तन) को हादसे के बाद निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने रामनगर चिकित्सालय में भर्ती घायलों का हालचाल जाना तथा उनके बेहतर उपचार के लिए आवश्यक निर्देश सीएमओ व अन्य चिकित्सकों को दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घायल व्यक्ति को बेहतर से बेहतर उपचार मिले, अगर उन्हें हायर सेन्टर भेजने की आवश्यकता है तो एयर एंबुलेंस से तत्काल भेजा जाय इस दौरान मुख्यमंत्री घायलों के परिजनों से भी मिले व उन्हें घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराने को आश्वस्त कराया। इस घटना में गंभीर 6 घायलों को एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश व एक घायल को एसटीएच हल्द्वानी एयर एंबुलेंस के माध्यम से और 5 अन्य घायलों को 108 एम्बुलेंस से एस टीएच हल्द्वानी भेजा गया,5 घायलों को उनके परिजनों की मांग पर अन्य चिकित्सालयों में पहुंचाया गया। 9 घायल रामनगर चिकित्सालय में भर्ती हैं जिनका उपचार किया जा रहा है। इस दौरान गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी विधायक रामनगर दीवान सिंह बिष्ट,दर्जा राज्यमंत्री डॉ अनिल डब्बू,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत जिलाधिकारी वन्दना,एसएसपी प्रहलाद मीणा,सीएमओ डॉ हरीश चन्द्र पंत सहित अन्य मौजूद रहे।
Related Posts
परीक्षा परिणाम घोषित किए
- admin
- July 17, 2024
- 0
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय ने बुधवार को परीक्षा सत्र 2023-24 में नई शिक्षा नीति के तहत पंजीकृत बीए, बीएससी व बीकॉम के दूसरे सेमेस्टर की बैक […]
केदारनाथ उप चुनाव : 20 नवम्बर को मतदान
- admin
- October 15, 2024
- 0
देहरादून। चुनाव आयोग ने मंगलवार को 13 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में उपचुनाव का ऐलान किया है। 47 विधानसभा और केरल […]