देहरादून। प्रदेशभर में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पटरी से उतर गई है। कई स्थानों पर भारी बारिश से हुए भूस्खलन से कई सम्पर्क मार्ग बाधित हो गए हैं, जिन्हें खोलने का कार्य किया जा रहा है। मौसम केंद्र देहरादून के अनुसार अभी कुछ दिनों तक बारिश का दौर प्रदेश में रहेगा। उत्तराखंड में अगले तीन दिनों तक प्रदेशभर में मानसून सक्रिय रहेगाऔर राज्य के अधिकांश जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा राज्य के विशेषकर पहाड़ी जनपदों मे भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि 4,5, और 6 सितंबर को प्रदेशभर के अधिकांश जिलों मे हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि 6 सितंबर तक प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, उत्तरकाशी में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।