पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले से एक साथ बड़ी संख्या में चिकित्सकों के स्थानांतरण होने से नाराज स्थानीय विधायक मयूख महर ने शुक्रवार को जिलाधिकारी से मुलाकात की और उनसे बिना प्रतिस्थानी के डॉक्टर्स को कार्यमुक्त न करने की मांग की। इस दौरान विधायक महर ने कहा कि प्रदेश का सुदूर जनपद होने के साथ ही यहां स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है ऐसे में उनके स्थान पर नए चिकित्सकों को आए बिना चिकित्सकों को कार्य मुक्त नहीं किया जाना चाहिए । वहीं पिथौरागढ़ की जिलाधिकारी रीना जोशी ने बताया कि उन्होंने शासन से स्थानांतरित चिकित्सकों के बदले नए डॉक्टर्स को जिले में भेजने की मांग की है ताकि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं पर असर न पड़े।