चारधाम यात्रा को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क

देहरादून। चारधाम यात्रा 2025 को लेकर उत्तराखंड सरकार पूरी तरह सतर्क है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार के नेतृत्व में यात्रा मार्ग पर आधुनिक और सुगठित चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। केदारनाथ चिकित्सालय को अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया जा रहा है, जबकि फाटा और पैदल मार्ग की चिकित्सा इकाइयों को भी सशक्त किया गया है।
चमोली, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम पर मेडिकल व्यवस्थाएं लगभग पूरी हैं। इस बार विशेषज्ञ डॉक्टरों की रोटेशनल तैनाती के साथ 309 ऑक्सीजन बेड, 6 आई॰सी॰यू बेड, 30 से अधिक एम्बुलेंस और 5 नए मेडिकल रिलीफ पोस्ट भी जोड़े जा रहे हैं।
खाद्य सुरक्षा विभाग ने भी यात्रा मार्ग पर गुणवत्ता जांच के लिए मोबाइल वैन तैनात की है। स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी लगातार की जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को एक सुरक्षित, स्वस्थ और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *