म।कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र में 8 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
उन्होंने चैबटिया-नागपानी-देहोली सिवाली रोड का उद्घाटन किया। इसके अलावा ईड़ा-जैरासी मोटर मार्ग के सेतु तक विस्तार कार्य का लोकार्पण भी किया गया।
श्रीमती आर्या ने चैबटिया-कुनलाखेत-बमस्यूँ मोटर मार्ग के पांच किलोमीटर लंबे पुनर्निर्माण कार्य की आधारशिला भी रखी, जिसकी अनुमानित लागत लगभग तीन करोड़ रुपए है। इसके बाद उन्होंने सोमेश्वर में चार करोड़ नवासी लाख रुपये की लागत वाली शेरविद्यापीठ पंपिंग पेयजल योजना के सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया और संबंधित अधिकारियों को समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।