यात्रा मार्ग की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

उत्तरकाशी। यमुनोत्री धाम के लिए नामित पुलिस अधिकारी, पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण अनन्त शंकर ताकवाले ने बडकोट, जानकीचट्टी पहुंचने पर यात्रा मार्ग व यात्रा व्यवस्था का जायजा लिया।।उनके द्वारा यमुनोत्री धाम यात्रा मार्ग का देहरादून से डामटा,नौगांव, बडकोट, जानकीचट्टी तक का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यात्रा रुट पर मुख्य पड़ावों, पुलिस चौकियों व दुर्घटना सम्भावित संवेदनशील स्थानों का जायजा भी लिया।
उन्होंने संवेदनशील तथा संकरे मार्गों पर सुगम यातायात एवं सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल को भली-भांति ब्रीफ कर ड्यूटी करने के निर्देश दिये।
दोबाटा में स्थापित बायोमैट्रिक केन्द्र पर रजिस्ट्रेशन चैकिंग के दौरान यातायात व्यवस्था को बनाये रखने हेतु वाहनों को सुव्यवस्थित तरीके से पार्क करने ,लाउड हेलर के माध्यम से यात्रियों को यात्रा सम्बन्धी जरुरी मार्गदर्शन करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने बाजार,कस्बा क्षेत्रों में वाहनों को अनावश्यक पार्क न होने देने, वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर पार्क करने तथा व्यापारियों को भारी वाहनों को रात्रि के समय में अनलोडिंग करवाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। उन्होंने यात्रा रुट पर पडने वाली पुलिस चौकियों, बैरियर, ड्यूटी प्वाइंट आदि का निरीक्षण कर वहां पर कर्मचारियों के रहने-खाने तथा मूलभूत सुविधाओं को दुरस्त रखने के निर्देश दिये गये।
उन्होंने पालीगाड से जानकीचट्टी तक नैरो पैच में सुगम यातायात हेतु बीच-बीच में होल्डिंग प्वाईंट चिन्हित करने, बडे वाहनों को रोटेशन के तहत भेजने सम्बन्धी जरुरी दिशा-निर्देश दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *