शहीद गबर सिंह नेगी को किया नमन

अल्मोड़ा/सलट/ नैनीडांडा। प्रथम विश्वयुद्ध के महानायक शहीद गबर सिंह नेगी की जयंती पर उन्हें  सेना के जवानों, पूर्व सैनिकों और जनप्रतिनिधियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। वक्ताओं ने कहा कि वीर गबर सिंह हमेशा पीढ़ी दर पीढ़ी समाज का आदर्श बने रहेंगे। वहीं वीसी गबर सिंह नेगी  के परिजनों व ग्रामीणों ने ढोल-दमाऊ के साथ स्मारक पर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद गढ़वाल राइफल के सेंटर कमांडेंट विनोद नेगी ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी। वहीं द्वितीय गढ़वाल राइफल के कमान अधिकारी के नेतृत्व में लैंसडाउन से आए सेना के जवानों ने स्मारक पर सशस्त्र सलामी दी और पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद को याद किया। सेंटर कमांडेंट विनोद नेगी ने कहा कि गबर सिंह नेगी की वीरता और शौर्यगाथा सैनिकों में जोश भरने का काम करती है, वह हम सब के प्रेरणा स्रोत हैं। उन्हें सम्मान के साथ याद करना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। कहा कि आने वाले समय में चंबा मेले में सेना की भर्ती की जाएगी और स्मारक की मरम्मत व उसके रखरखाव के लिए चौकीदार भी नियुक्त किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *