श्रीनगर। – लोक निर्माण विभाग एवं वन, उत्तराखण्ड शासनके अपर सचिव विनीत कुमार ने विकास खंड कीर्तिनगर के ग्राम पंचायत बागवान ग्राम और विकासखण्ड देवप्रयाग के तुणगी में चौपाल की गई। इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों से शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति के सम्बन्ध में वार्ता की तथा योजनाओं एवं गांव का स्थलीय सत्यापन किया। साथ ही जाइका प्रोजेक्ट के अंतर्गत ग्राम पंचायत तुड़गी में निर्माणधीन ग्रोथ सेंटर का भी निरिक्षण किया lचौपाल में क्षेत्रवासियों ने पेयजल, बंदर, सूअर एवं आवारा पशुओं की समस्या, विद्युत, सिंचाई, मनरेगा, मोटर मार्ग मुआवजा आदि की समस्याएं प्रमुखता से उठाई। अपर सचिव ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए कई शिकायतों का मौके पर निराकरण करते हुए शेष नीतिगत मामलों को शासन स्तर पर रखते हुए निराकरण करवाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी टिहरी मोहम्मद असलम, उपजिलाधिकारी देवप्रयाग एवं खंड विकास अधिकारी कीर्तिनगर सहित समस्त विभागों के अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।