टिहरी । जिला मुख्यालय गत रात को हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। मोलधार जाने वाली सड़क पर आंचल डेरी के पास व बुडोगी गांव जाने वाली सड़क पर मलबा आने से सड़क बाधित हो गई। ओलावृष्टि से फसलों और बागवानी को नुकसान पहुंचा है। गत रात हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि होने से नई टिहरी नगर की सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया। नालियों का कचरा सड़कों पर फैलने से लोगों को आवाजाही करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश से जिला मुख्यालय स्थित आंचल डेरी से मोलधार जाने वाली सड़क के ऊपर निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय के गदेरे से भारी मलबा आने से सड़क बाधित हो गई। सुबह केंद्रीय विद्यालय की साइड से जेबीसी मशीन को बुलाकर सड़क पर आया मलबा हटा गया। जिसके बाद वाहनों की आवाजाही सुचारू हो पाई। बारिश के कारण सड़क पर जगह-जगह मिट्टी, पत्थर और कचरा फैल गया। वहीं दूसरी ओर जिला मुख्यालय से बुडोगी-पस्सी व ग्वाड गांव जाने वाली सड़क मोलधार पानी के पास मलबा आने से बंद हो गई। जिससे से सड़क पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। सुबह चंबा लोक निर्माण विभाग को सड़क बंद होने की सूचना दी गई थी। लेकिन सांय चार बजे तक मलबा नहीं हटाया जा सका। उधर बारिश से ऋषिकेश-चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिखोलगांव के समीप बरसाती गदेरे से मलबा आने से सड़क पर खड़ी बस और ट्रक उसकी चपेट में आई गई। सुबह मजदूरों और स्थानीय लोगों की मद्द से मलबा हटाकर बस और ट्रक को बाहर निकाला गया। दूसरी ओर ओलावृष्टि से थौलधार और चंबा ब्लॉक में गेंहू, मसूर, जो, सरसों आदि की फसलों के साथ बागवानी को नुकसान की खबर है। चंबा विकास खंड के भेटूलि गाँव के किसान दिनेश उनियाल ने बताया कि दो दिनों से हुई ओलावृष्टि के कारण सेब,खुमानी , नाशपाती, आदि की नगद फसलों को नुकसान हुआ है ।
Related Posts
राज्य आपदा परिचालन केन्द्र का निरीक्षण किया
- admin
- July 22, 2024
- 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आपदा परिचालन केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही बारिश की स्थिति […]
याचिका निस्तारित की
- admin
- July 30, 2024
- 0
नैनीताल। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने गढ़वाल मंडल के तत्कालीन अपर निदेशक और वर्तमान में निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) महाबीर सिंह बिष्ट के खिलाफ कानूनी कार्यवाही नहीं […]
प्रवेश प्रक्रिया शुरु
- admin
- August 4, 2024
- 0
देहरादून। प्रदेश के तीन विश्वविद्यालय से संबद्ध 120 राजकीय सहायता प्राप्त और स्व वित्तपोषित बीएड कालेज की करीब 7 हजार 4 सौ सीट के लिए […]