मॉडल क्रू स्टेशन का निरीक्षण किया

अल्मोड़ा। मुख्य वन संरक्षक (कुमाऊं) डॉ. धीरेज पांडे ने आज अल्मोड़ा वन प्रभाग के रानीखेत रेंज और ताड़ीखेत मॉडल क्रू स्टेशन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने फायर वॉचर, रेंजर तथा फील्ड स्टाफ से संवाद किया और उनकी समस्याओं व कार्यप्रणाली को समझा। डॉ. पांडे ने वनाग्नि प्रबंधन, क्रू स्टेशन की कार्यक्षमता, उपकरणों की उपलब्धता एवं क्षेत्रीय समन्वय पर विशेष ध्यान देते हुए सभी उपस्थित अधिकारियों को आपसी तालमेल एवं तत्परता के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित किया। मुख्य बन संरक्षक ने सभी कर्मचारियों बन संपदा की रक्षा के लिए निरंतर सजग रहने का आह्वान किया। उन्होंने फायर सीजन को देखते हुए फील्ड में कार्य कर रहे कार्मिकों के कार्यों की सराहना की, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह ग्रामीणों, महिला मंगलदलों के साथ आपसी तालमेल से कार्य करें। मुख्य बन संरक्षक कुमाऊं डॉ धीरज पांडे ने कहा कि पिछले चार दिनों से उन्होंने कुमाऊं के विभिन्न जनपदों के भ्रमण पर हैं, पिथौरागढ़, बागेश्वर और आज अल्मोड़ा जिले का निरीक्षण किया , जिसमें क्रू स्टेशन और मास्टर कंट्रोल रूम्स का निरीक्षण किया गया, साथ ही फायर वॉचर्स और स्थानीय समुदाय से बातचीत की गई। फायर सीजन को देखते हुए फील्ड स्टाफ को आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने और संवेदनशील क्षेत्रों में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए विशेष उपाय किए जा रहे हैं। इस बार वन्यजीवन और जंगलों में आग की घटनाओं की रोकथाम के लिए ड्रोन्स, कैमरे और मुखबिर तंत्र का उपयोग किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *