देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि श्रमिकों का हित सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी योजनाओं को एक छत के नीचे लाया जाए, ताकि पात्र श्रमिकों को योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके।
सचिवालय में उत्तराखण्ड असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड की बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न योजनाओं को एक साथ जोड़कर लाभार्थी को अधिकतम लाभ दिया जाए और उनकी नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने श्रमिकों के पंजीकरण की प्रक्रिया को और सरल बनाने, उनके बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने और कौशल विकास पर भी विशेष ध्यान देने को कहा।
बैठक में बताया गया कि उत्तराखंड में अब तक करीब 30 लाख श्रमिकों का पंजीकरण हुआ है, जिनमें 17 लाख महिलाएं और 13 लाख पुरुष हैं। इनमें से 20 लाख श्रमिकों का सत्यापन पूरा हो चुका है, जिनमें ढाई लाख निर्माण श्रमिक और साढे सत्रह लाख अन्य श्रेणियों के कामगार हैं।