नैनीताल। राज्य कर विभाग के हल्द्वानी सम्भाग अंतर्गत विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) ने गत वित्तीय वर्ष 2024-2025 के मार्च माह में संग्रहित तीन करोड़ पैंतालीस लाख की राशि सहित कुल बारह करोड़ इक्यासी लाख रूपये का जुर्माना वसूला है। प्रवर्तन एवं विशेष अनुसंधान शाखा की उपायुक्त हेमलता शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि गत वित्तीय वर्ष में वसूली गई जुर्माने की यह राशि वित्तीय वर्ष 2023-24 की तुलना में 169 प्रतिशत अधिक है।
श्रीमती शुक्ला ने बताया कि जुर्माने की यह राशि प्लास्टिक, दाना के व्यापार में सम्मिलित फर्मों, होटल एवं रिजार्ट, स्क्रैप कारोबारियों एवं संवादाकारों से वसूली गई है।
वहीं इस अवधि में हल्द्वानी और खटीमा की प्रवर्तन सचल दल इकाईयों ने कुल 597 मालवाहक वाहनों पर कार्यवाही करते हुए कुल छह करोड़ रूपये का जुर्माना भी वसूला है।