नैनीताल। नैनीताल जिले में कैंची धाम दर्शन हेतु आने वाले पर्यटकों के सुगम आवागमन लिए 26 मार्च (आज) से शटल सेवा शुरू की जा रही है। वहीं दूसरी ओर नैनीताल पुलिस की ओर से कैंची धाम में दर्शनार्थियों की भारी संख्या के मद्देनजर स्थानीय जनता और पर्यटकों को जाम से निजात दिलाने के लिए निर्धारित पार्किंग स्थलों का चिन्हीकरण भी कर लिया गया है। नई लागू की गई व्यवस्था के तहत हल्द्वानी- भीमताल मोटर मार्ग से कैंची धाम दर्शन के लिए आने वाले पर्यटक अपने वाहनों को भीमताल इंडस्ट्रियल एरिया पार्किंग स्थल में पार्क कर शटल सेवा से कैंची धाम दर्शन के लिए जा सकेंगे।वहीं हल्द्वानी-ज्योलीकोट- भवाली मोटर मार्ग से आने वाले पर्यटक अपने वाहनों को भवाली स्थित सेनेटोरियम के निकट स्थित कैंची बायपास पार्किंग स्थल में पार्क कर शटल सेवा से धाम दर्शन के लिए जाएंगे।
यह शटल सेवा सामान्य दिनों में पूर्वाह्न आठ बजे से अपराह्न दो बजे तक चालू रहेगी।जबकि वीकेंड और त्यौहारी सीजन के दौरान शटल सेवा का संचालन
पूर्वाह्न सात बजे से अपराह्न आठ बजे तक किया जाएगा।