
सतपुली। सैन्य अस्पताल लैंसडाउन के तत्वावधान में सतपुली, जिला पौड़ी गढ़वाल में भूतपूर्व सैनिकों के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस रैली की अध्यक्षता सैन्य अस्पताल लैंसडाउन की कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल हरनीत कौर ढींडसा ने की। इस रैली में उत्तराखंड के दूरदराज के गांवों से भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों और युद्ध के दिग्गजों की भारी भीड़ उमड़ी। भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण और लाभ के लिए कई तरह की सुविधाएं दी गईं, जिसमें चिकित्सा शिविर और शिकायतों का मौके पर ही निवारण शामिल है। चिकित्सा अधिकारी मेजर बिनी जेराल्ड और दंत चिकित्सा अधिकारी डॉ. समर्थ त्रिपाठी ने चिकित्सा और दंत चिकित्सा ओपीडी का इलाज किया। शिविर के दौरान कुल 162 ओपीडी (128 x मेड ओपीडी, 34 x दंत चिकित्सा ओपीडी) में दंत और चिकित्सा संबंधी समस्याओं का इलाज किया गया।