अल्मोड़ा। सरकार के तीन साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अल्मोड़ा पहुंचे, अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा खेल स्टेडियम में जन सेवा थीम पर प्रशासन द्वारा चिकित्सा एवं बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर लगे विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया और लाभार्थियों से संवाद किया। उन्होंने रामकृष्ण कुटीर अल्मोड़ा द्वारा करबला बाईपास पर स्वामी विवेकानंद द्वारा का भी लोकार्पण किया। कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ी, लेकिन कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही तेज बारिश आ गई, जिससे लोग मैदान छोड़कर जाने लगे। बावजूद इसके, मुख्यमंत्री बारिश के बीच जनसंवाद के लिए डटे रहे, उन्होंने अपने तीन साल के कार्यकाल की उपलब्धियों और आगे सरकार की कार्ययोजनाओं के बारे में भी जनता को अपने संबोधन में बताया। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, और जनप्रतिनिधी , जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा सहित समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने तीन वर्ष के कार्यकाल में हर चुनौतियों पर जाकर प्रधामंत्री जी के निर्देशन में काम किया है, तीनवर्षों में विकास की अनेक यात्राएं की हैं, चाहे इंवेस्टर सम्मिट हो,g2 0कार्यक्रम हो या अभी राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो उत्तराखंड को नई पहचान मिली है, प्रवासी हमारे साथ जुड़ रहे हैं, सतत विकास के लक्ष्यों को पूरा करने में नीतिआयोग की रैंकिंग में पूरे देश में नंबर वन पर हैं। उन्होंने उत्तराखंड को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए जनता का आभार व्यक्त किया और आगेभी राज्य के विकास के लिए समर्पित रहने का संकल्प दोहराया।
Related Posts
डॉक्टरों और पैरामेडिकल टीम रहेगी तैनात
- admin
- April 27, 2024
- 0
उत्तरकाशी। चारधाम यात्रा के दौरान गंगोत्री-यमुनोत्री क्षेत्र में इस बार विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात रहेंगे। इन दोनों धामों तथा यात्रा मार्गों व पड़ावों पर बड़ी संख्या […]
कार्यशाला का शुभारंभ
- admin
- June 15, 2024
- 0
रुद्रपुर। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना ने रूद्रपुर में बाल तस्करी से आजादी अभियान 2.0 की संवेदीकरण कार्यशाला का शुभारम्भ किया। […]
अबीर-गुलाल संग और निखरे लोक संस्कृति के रंग
- admin
- March 13, 2025
- 0
देहरादून। एक तरफ, हारूल नृत्य करते जौनसारी कलाकार, तो दूसरी तरफ, अपनी ही धुन में मगन होली गीत गातीं नाचतीं लोहाघाट से आईं महिला कलाकार। […]