चमोली। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने आज आदर्श ग्राम सारकोट में विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को सारकोट का विजिट करते हुए निरीक्षण करने व विभाग से संबंधित लाभार्थियों का डाटा रखने के निर्देश दिए। उन्होंने खेल एवं युवा कल्याण विभाग को सारकोट प्राथमिक विद्यालय में वॉलीबॉल कोर्ट बनाने व सारकोट मन्दिर प्रांगण का सुधारीकरण करने और जिला आयुर्वेदिक अधिकारी को मंदिर प्रांगण में सप्ताह में दो दिन योग शिविर लगाने के निर्देश दिए।कृषि अधिकारी को नाबार्ड के माध्यम से एफपीओ बनाने और बजट की प्रत्याशा में एचडीपीई पाइप देने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि अधिकारी को सारकोट में जो मशरूम और फूलों की खेती की जा रही है। उसका कितना मार्केट है। कितनी इन्वेसटमेंट की गयी है उससे कितनी आय प्राप्त हुई है और प्रति किसान की इनकम में कितनी बढ़ोतरी हुई है, आदि को लेकर रिर्पोट तैयार करने के निर्देश दिए। ग्रामीण निर्माण विभाग को सारकोट में एन्ट्री गेट बनाने की प्रक्रिया शुरू करने और सारकोट के सभी भवनों को एक ही रंग में रंगने के निर्देश दिए। डेयरी विभाग को सारकोट की महिलाओं का लाल कुआं व अल्मोड़ा दुग्ध संघ का एक्सपोजर विजिट कराने के निर्देश दिए। सिंचाई विभाग द्वारा तैयार किए सारकोट परवाडी पैदल मार्ग पर पुलिया निर्माण के प्रस्ताव को जिला पंचायत को भेजने के निर्देश दिए। आयुर्वेद, होम्योपैथी और एलोपैथी को कैंप लगाने और समाज कल्याण विभाग को दिव्यांगों को चिन्हित करने के निर्देश दिए। पंचायती राज विभाग को सीएससी के माध्यम से यूसीसी पंजीकरण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में अनुपस्थित रहने पर अर्थ संख्या अधिकारी का एक दिन का वेतन काटने और पर्याप्त जानकारी न रखने पर समाज कल्याण अधिकारी को बैठक से बाहर जाने के निर्देश दिए।इस दौरान कृषि एवं उद्यान अधिकारी ने बताया कि सारकोट में 6400 मीटर चेनिंग फेंसिंग की गयी है, 16 पॉली हाउस लगाए गए हैं और 5 हेक्टेयर में हॉर्टिकल्चर की प्लांटेशन की गयी है। सहायक निदेशक डेयरी विभाग ने बताया कि विभाग द्वारा मिल्क कलेक्शन शुरू कर दिया गया है। पशुपालन विभाग द्वारा भी 16 यूनिट गायें दी गयी हैं। उरेडा विभाग द्वारा सोलर लाइट लगायी गयी हैं। इस दौरान परियोजना निदेशक आनंद सिंह सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Related Posts
मुख्य मार्गों पर ई रिक्शा संचालन पर बैन
- admin
- October 11, 2024
- 0
हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कार्ययोजना बनाई । पुलिस ने हल्द्वानी शहर के जीरो जोन में सभी […]
मतगणना की सभी तैयारियां हुई पूरी
- admin
- June 1, 2024
- 0
बागेश्वर। आगामी चार जून को होने वाली मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता की। जिला निर्वाचन अधिकारी […]
एक करोड़ तक की वित्तीय स्वीकृति दे सकेंगे डीएम
- admin
- September 19, 2024
- 0
देहरादून। प्रदेश में राज्य आपदा मोचन निधि के तहत जिलाधिकारी एक करोड़ रूपये तक के कार्य की प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति अपने स्तर से दे […]