जल्द लागू होगा भू कानून

भराड़ीसैंण। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रदेश में जल्द ही भू-कानून लागू किया जाएगा। चमोली जिले के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में मुख्यमंत्री ने आज उत्तराखंड में सख्त भू-कानून को लेकर गठित समिति और अन्य पूर्व उच्चाधिकारियों, बुद्धिजीवियों के साथ भू-कानून के प्रारूप पर चर्चा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार राज्य में लागू होने वाले भू-कानून को जनभावनाओं के अनुरूप बनाने की दिशा में काम कर रही है। श्री धामी ने कहा कि उप जिलाधिकारी और तहसीलदार स्तर पर भी भू-कानून को लेकर जनता से सुझाव लिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय लोगों की जरूरतों और विकास के पहलुओं को ध्यान में रखते हुए एक मजबूत भू-कानून का प्रारूप तैयार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *