बाघ के हमले में महिला की मौत

रामनगर। रामनगर निकटवर्ती ग्राम ढिकुली के जंगल में लकड़ी बनने गई महिलाओं के दल पर बाघ ने हमला बोल दिया। और एक महिला को घसीट कर घने जंगल में ले गया। सूचना मिलते ही वनकर्मियों ने ग्रामीणों के साथ सर्च अभियान चला कर महिला के शव को बरामद कर लिया। सर्पतुली रेंज के ग्राम ढिकुली में कौशल्या देवी उम्र 55 साल अपने पांच महिला साथियों के साथ जंगल में लकड़ी बीनने गई थी। जब सभी महिलाओं ने लकड़ी का गट्ठा बांध लिया तभी घात लगाए बैठे बाघ ने कौशल्या देवी को दबोच लिया। और घने जंगल में ले गया। महिलाओं ने गांव में जाकर इसकी सूचना वन विभाग और ग्राम वासियों को दी। वन विभाग और ग्रामवासियों ने मिलकर नेशनल हाईवे से लगभग तीन किलोमीटर अंदर सर्च अभियान चला कर कौशल्या देवी का शव बरामद कर लिया। कौशल्या देवी की मौत की खबर सुनते ही ग्रामीणों में आक्रोश पैदा हो गया। मौके पर एसडीएम राहुल शाह, सीटीआर के उपनिदेशक राहुल मिश्रा, पार्क वार्डन अमित ग्वाशाकोटी, कोतवाल अरुण सैनी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव विच्छेदन के लिए भेज दिया इसके बाद शव को परिजनों को सौप दिया गया है। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *