नैनीताल। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने आज मार्चुला में हुए बस दुर्घटनाग्रस्त में घायलों का हाल-चाल जाना और वह मार्चुला में घटनास्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने घायलों व मृतकों के परिजनों से मुलाकात करते हुए उन्हें ढाढस बधाया। सोमवार की सुबह पौड़ी से रामनगर आ रही बस की दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार मिलने के बाद कई लोगों के हताहत होने की खबर पहुंची इसके तत्काल बाद पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत जिला अधिकारी अल्मोड़ा सहित अन्य अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली। इस दुखद घटना की गंभीरता को देखते हुए श्री भट्ट तत्काल हल्द्वानी से रामनगर रवाना हुए जहां उन्होंने रामनगर के रामदत्त चिकित्सालय में पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना और उनके परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद श्री भट्ट घटनास्थल के लिए रवाना हुए जहां उन्होंने मार्चुला में पहुंच कर मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और कहा कि सरकार इस दुख की घड़ी में हर परिवार के साथ खड़ी है जो घायल हैं उन्हें उच्च प्राथमिकता के आधार पर उपचार दिए जाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और कार्य कर रही है। श्री भट्ट ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हिम्मत बढ़ाने का काम किया । श्री भट्ट ने बताया कि प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलते हुए घायलों को रामनगर और गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट कराकर एम्स ऋषिकेश सहित हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती कराया है जहां उनका प्राथमिकता के आधार पर उपचार किया जा रहा है। श्री भट्ट ने बताया कि यह सड़क दुर्घटना बेहद ही हृदयविदारक है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है तथा घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ लाभ की कामना की है।
Related Posts
बोल्डर की चपेट में आकर मकान क्षतिग्रस्त
- admin
- June 5, 2024
- 0
बागेश्वर। बागेश्वर जिले के काफलीगैर तहसील के कठानी गांव में गत रात एक पहाड़ी से गिरे बोल्डर की जद में आने से एक मका क्षतिग्रस्त […]
जलाभिषेक को उमड़े शिवभक्त
- admin
- August 5, 2024
- 0
देहरादून। तीसरे सोमवार को श्रद्धालुओं ने शिवालयों में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। पौड़ी जिले के एकेश्वर सिद्धपीठ में इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने […]
एक और घायल की मौत
- admin
- June 19, 2024
- 0
अल्मोड़ा। बिनसर वनाग्नि में झूलते एक व्यक्ति की दिल्ली के एम्स में इलाज के दौरान आज मौत हो गई। इसके साथ ही बिन्सर अभ्यारण्य में […]