रुद्रप्रयाग। भारत निर्वाचन आयोग ने केदारनाथ विधानसभा सीट के लिए पर्यवेक्षकों की तैनाती की
भारत निर्वाचन आयोग ने केदारनाथ विधानसभा सीट के लिए पर्यवेक्षकों की तैनाती कर दी है। नियुक्त पर्यवेक्षकों ने विधानसभा उप चुनाव को निष्पक्ष रूप से संपादित कराने के लिए चुनाव कार्य में तैनात नोड़ल अधिकारियों के साथ बैठक की। सामान्य पर्यवेक्षक विनोद शेषन ने चुनाव प्रक्रिया को कराने के लिए कार्मिकों और बीएलओ को उचित प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये। उन्होंने आदर्श आचार संहिता का कडाई से अनुपालन कराने निगरानी टीमों से चैकपोस्टों पर कड़ी निगरानी रखने के भी निर्देश दिये।