दीवाली पर मुस्तैद रहेगी 108 सेवा

देहरादून। दीपावली के दौरान 108 एंबुलेंस सेवा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद रहेंगी। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 108 एंबुलेंस के जीएम प्रोजेक्ट, अनिल शर्मा ने 108 के अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि, दीपावली को देखते हुए प्रदेश भर में तैनात सभी 272 एम्बुलेंस को हाई एलर्ट पर रखा गया है और कर्मचारियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद रहने को कहा गया है। दीपावली के दौरान संवेदनशील स्थानों पर तैनात एम्बुलेंस जाम में न फंसे इसके लिए भी जरूरी तैयारियां की गयी है ताकि जाम, भीड़-भाड़ जैसी स्थिति की पूर्व सूचना देहरादून स्थित केन्द्रीय कॉल सेन्टर को मिल सके। देहरादून जिले में सर्वे चैक, घंटाघर, जाखन, रायपुर, बल्लूपुर चैक, प्रेमनगर, विधानसभा, रेसकोर्स में मुख्य चैराहों पर एम्बुलेंस की तैनाती की गयी है ताकि किसी भी आपात स्थिति की सूचना मिलने पर तत्काल एम्बुलेंस को रवाना किया जा सके। उन्होंने बताया कि, 108 सेवा के प्रदेश मुख्यालय के साथ-साथ जिलों में कार्यरत कर्मचारी, दीपावली के दिन अवकाश पर भी सेवा में तैनात रहेंगे। कॉल सेन्टर में अन्य दिनों की अपेक्षा आपातकालीन सहायता के लिए अधिक फोन आने की संभावना को देखते हुए अतिरिक्त टेक्निकल स्टाफ की ड्यूटी लगायी गयी है। इसके साथ ही मोबाइल टीमों का भी गठन किया गया है जो सुबह 8 बजे से लेकर रात्रि 12 बजे तक देहरादून के साथ-साथ सभी जनपदों में तैनात कर्मचारियों की मुस्तैदी का आकलन कर रही है। इसके अलावा 18 अतिरिक्त बैकअप एम्बुलेंस की भी तैनाती की गयी है। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष एंबुलेंस सेवा खुशियों की सवारी को भी अलर्ट मोड में रखा गया है। ताकि गर्भवती महिलाओं को इस दौरान किसी तरह की दिक्कत न आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *