पौड़ी। अगर सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही जिले का खरीक गांव पर्यटन नक्शे पर अपनी पहचान बनाएगा। इससे यह के युवाओं को रोज़गार के साधन उपलब्ध होंगे। ऐसे लेकर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने तहसील जाखणीखाल के अंतर्गत खरीक गांव पहुँचकर गांव में बने विशालकाय प्राकृतिक ताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को ताल में वाटर स्टेगनेशन, वाटर प्यूरिटी, बरसात के मौसम में तालाब में वाटर लेवल की स्थिति व इससे प्रभावित होने वाले भू-भाग, बसावट की स्थिति जैसे तमाम पहलुओं को शामिल करते हुए विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने खरीक ताल व इसके आस-पास के क्षेत्र का सर्वे करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत जिलाधिकारी पैदल खरीक गांव से महादेव चट्टी होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पहुंचे। महादेव चट्टी से लगभग 6-7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस गांव में प्राकृतिक रूप से बने तीन तालाबों के समूह को देखते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यह खरीक गांव की यह रमणीक जगह पर्यटक हब बन सकती है। कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग से लगभग 6 किमी की दूरी पर स्थित यह स्थल पर्यटन असीम संभावनाओं को समेटे हुए है। मौके पर उप जिलाधिकारी चतर सिंह चौहान, परियोजना निदेशक डीआरडीए वीके उपाध्याय, तहसीलदार साक्षी उपाध्याय, बीडीओ द्वारीखाल रवि सैनी, बीडीओ यमकेश्वर दृष्टि आनंद, ग्राम प्रधान कृष्णा पंवार सहायक अभियंता सिंचाई विभाग दुगड्डा अनिल राठौड़ सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
Related Posts
आर्थिक और कमजोर छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति
- admin
- October 22, 2024
- 0
नैनीताल। समाज कल्याण विभाग की ओर से केन्द्र सरकार की पीएम यशस्वी योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को पूर्वदशम और दशमोत्तर छात्रवृत्ति […]
यात्रा के लिए 27 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने कराया पंजीकरण
- admin
- May 16, 2024
- 0
देहरादून। प्रदेश में 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा जोरों से चल रही हैं और चारधामों के दर्शन को भक्तों का हुजूम उमड़ रहा […]
मोबाइल टेस्टिंग वैन से लिए 500 सैंपल
- admin
- May 29, 2024
- 0
देहरादून। अपर आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधी प्रशासन विभाग ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि मोबाइल टेस्टिंग वैन की टीम ने पूरे यात्रा मार्ग पर […]