रुद्रप्रयाग। केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग के चीरबासा में घोड़े की टक्कर से महिला यात्री खाई में जा गिरी. सूचना मिलने पर एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और खाई से महिला का रेस्क्यू कर गौरीकुण्ड अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना शुक्रवार दोपहर की है। महिला की पहचान जिखाकोदरिम पत्नी जोगिन्द्र कोहरिन, निवासी जिला बीरा नेपाल के रूप में हुई । जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने हादसे की पुष्टि की है। बताया कि महिला को रेस्क्यू कर हॉस्पिटल लगाया गया था, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।