पिथौरागढ़। भारत की भूमि से पहली बार चीन में स्थित कैलाश पर्वत के दर्शन कर श्रद्धालुओं का पहला दल पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय पहुंचा। यात्रा से वापस लौटे यात्री कैलाश पर्वत के दर्शन कर गदगद नजर आए । यात्रियों ने कहा कि कैलाश को देख उन्हें भगवान भोले के साक्षात दर्शन हो गए। इस दौरान यात्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही राज्य सरकार और जिला प्रशासन का भी आभार जताया। यात्रियों ने बताया कि उन्होंने ओल्ड लिपूपास से कैलाश मानसरोवर के दर्शन किए साथ ही आदि कैलाश और ओम पर्वत के भी दर्शन किए। वही यात्रा के दौरान कैलाश पर्वत के दर्शन कर कई यात्री भावुक भी हो उठे।वही यात्रा पूरी कर लौटे यात्रियों का पिथौरागढ़ जिला प्रशासन ने स्वागत किया। पिथौरागढ़ के अपर जिलाधिकारी शिवकुमार बरनवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आदि कैलाश दौरे के बाद इस क्षेत्र को देखने के लिए देश और दुनिया के पर्यटक भारी तादात में यहां आ रहे हैं। ऐसे में सरकार द्वारा शुरू की गई कैलाश दर्शन यात्रा इस जिले को पर्यटन के क्षेत्र आगे ले जाने के लिए मील का पत्थर साबित होगी।