पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिला प्रशासन ने आदि कैलाश यात्रा एक बार फिर से शुरू कर दी है। प्रशासन ने आज से यात्रियों के लिए इनर लाइन पास जारी करना शुरू कर दिया है। यात्रा शुरू होने के बाद आज पहले दिन 600 से अधिक यात्रियों को इनर लाइन पास जारी किए गए। पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विनोद गिरि गोस्वामी ने बताया कि बड़ी संख्या में इनर लाइन के आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। लेकिन ऊंचाई वाले इलाकों में यात्रियों के रहने और खाने की व्यवस्था को देखते हुए ही पास जारी किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने सभी यात्रियों से स्थानीय प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है, ताकि सभी यात्री सुरक्षित तरीके से यात्रा पूरी कर पांए।
वही स्थानीय लोगों ने भी यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से जारी रखने के लिए जिला प्रशासन से आदि कैलाश यात्रा मार्ग के सभी संवेदनशील इलाकों में मलबा साफ करने वाली मशीने तैनात रखने की मांग की है, ताकि सड़क बंद होने की स्थिति में जल्द से जल्द उसे खोला जा सके और यात्रियों को कोई परेशानी ना हो।