हल्द्वानी। नैनीताल जिले में प्रस्तावित जमरानी बांध परियोजना के प्रथम चरण का कार्य आगामी 15 सितंबर से शुरू कर दिया जायेगा और लगभग 3700 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कार्य वर्ष 2029 तक पूर्ण होगा। परियोजना के उप महाप्रबंधक बीबी पांडेय ने आयुक्त कुमाऊँ मंडल दीपक रावत की अध्यक्षता में हल्द्वानी में आयोजित राजस्व विभाग और जमरानी बांध परियोजना से जुड़े अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बांध निर्माण कार्य हेतु सर्वप्रथम संपर्क मार्ग बनाया जाएगा और वर्षाकाल में कार्य सुचारू रूप से संचालित किए जाने हेतु गौला नदी के जल की निकासी के लिए दो ऑफर डैम और टनल भी बनाई जाएंगी। वहीं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पी.आर चौहान ने बताया कि बांध प्रभावितों को 9 सितम्बर (सोमवार) से मुआवजा वितरित किया जाएगा।
श्री चौहान के अनुसार पुनर्वास कार्यों के लिए 215 करोड़ रूपये की धनराशि विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी को अंतरण की जा चुकी है। गौरतलब है कि परियोजना के डूब क्षेत्र में कुल 6 गांवों की 49.71 हेक्टेयर निजी भूमि जलमग्न होगी और 1267 परिवार प्रभावित होंगे।