नीति- माणा गांव होंगे धार्मिक और पर्यटक स्थल के रूप में विकसित

चमोली। चमोली जिले के नीति- माणा गांव को मास्टर प्लान के तहत धार्मिक और पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। चमोली जिले के सीमांत गांव माणा और नीति में धार्मिक और पर्यटक स्थलों के विकास के लिए मास्टर प्लान के तहत कार्य किए जाएंगे। इसके लिए आईएनआई डिजाइन कंपनी ने मास्टर प्लान तैयार कर लिया है। सतत पर्यटन विकास के अंतर्गत ग्राम पंचायत माणा में केशव प्रयाग, माता मूर्ति मंदिर, व्यास गुफा, गणेश गुफा, भीम पुल, माणा हॉट बाजार, पांडव चैक, आईटीबीपी में सरहद गाथा, घस्तौली सहित 14 स्थानों को बार्डर टूरिज्म के लिए विकसित किया जाएगा। जबकि नीती, मलारी और टिम्मरसैंण महादेव मंदिर को भी मास्टर प्लान के तहत विकसित करने की योजना तैयार की गई है।
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए कि नीति और माणा में बार्डर टूरिज्म के तहत प्रस्तावित परियोजनाओं को लागू करने से पहले सेना, आईटीबीपी, हितधारकों और स्थानीय लोगों को प्रस्तावित कार्याे की पूरी जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित विकास कार्याे के लिए सरकारी और निजी भूमि का अच्छी तरह से सर्वेक्षण कराया जाए और जिस भूमि पर विकास कार्य प्रस्तावित किए गए है, वहां पर कोई अन्य निर्माण न किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *