गैरसैंण सत्र को लेकर मुस्तैद हुई पुलिस

गोपेश्वर।  गैरसैंण में 21 से 23 अगस्त तक आयोजित होने वाले सत्र को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियों पूरी कर ली गई हैं। मानसून सत्र को लेकर पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल करन सिंह नगन्याल व पुलिस अधीक्षक चमोली, सर्वेश पंवार सत्र में तैनात पुलिस के जवानों की ब्रीफिंग ली। उन्होंने जवानों को निर्देशित किया कि वे अपने दायित्वों का पालन करें और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए चौकस रहें। इस दौरान  विधानसभा सत्र की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल की गई।  पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल और पुलिस अधीक्षक चमोली ने विधानसभा भवन के अंदर और बाहर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। विभिन्न ड्यूटी पॉइंट्स पर तैनात पुलिस बल को उनके दायित्वों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए । वही 5 बजे के पश्चात कैबिनेट की बैठक होगी जिसमें विधान सभा सत्र द्वारा विधायकों द्वारा दिये गये सवालों व समस्याओं के समाधान पर चर्चा होगी और अनपूरक बजट पर भी चर्चा की जायेगी। जिसके पश्चार सत्र को सफलता पूर्वक संचालित किये जाने के लिए मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष के साथ र्सवदलीय बैठक आहूत की जायेगी, जिसमें सत्र को सफलता पूर्वक संचालित किये पर वार्ता की जायेगी।
पुलिस प्रशासन की ओर से गैरसैंण मार्ग के साथ मेहलचौरी , गैरसैंण की ओर से सुरक्षा के दृष्टिकोण भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सत्र के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक-04, पुलिस उपाधीक्षक-14, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष-27, उपनिरीक्षक-35, महिला उपनिरीक्षक-16, अपर उपनिरीक्षक-31, मुख्य आरक्षी-92, आरक्षी- 291, महिला आरक्षी-40, यातायात निरीक्षक-01, यातायात उपनिरीक्षक-05, यातायात मुख्य आरक्षी-12, यातायात आरक्षी-31, पीएसी-05 कंपनी, 01 प्लाटून व डेढ़ सेक्शन व फायर यूनिट-09  की तैनाती की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *