देहरादून। तीसरे सोमवार को श्रद्धालुओं ने शिवालयों में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। पौड़ी जिले के एकेश्वर सिद्धपीठ में इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने एकेश्वर महादेव में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। इस दौरान सुबह से ही मन्दिर में भक्तों की भीड़ लगी रही। देहरादून के टपकेश्वर महादेव में भी हजारों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। वही कुमाऊं मंडल में भी सावन के तीसरे सोमवार को शिवालयों, मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी और, कतारों में लगे रहे। बागेश्वर के बागनाथ मन्दिर सहित जिलेभर के शिव मंदिरों में श्रद्धा का तांता लगा। बाबा बागनाथ की नगरी बम-बम भोले के बोल से गुंजायमान रही। बागनाथ धाम में सूर्योदय से पूर्व ही भक्त उमड़ने लगे। बैजनाथ धाम, कपकोट के शिवालय सहित कांडा तथा दुगनाकुरी के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। दोपहर बाद तक मंदिरों में भक्तों की कतार लगी रही। लोगों ने पूजा-अर्चना कर भगवान शिव से सुख तथा सौभाग्य का आशीर्वाद मांगा।
बागनाथ मंदिर में सोमवार सुबह से ही भक्तों की दो लाइन लगानी पड़ी। लोगों ने सरयू के पावन जल से भगवान शिव का जलाभिषेक किया। जिले के विभिन्न गांवों के अलावा बाहरी जिलों के लोग भी मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे। भक्तों ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। कई भक्तों ने मंदिर परिसर में रुद्राभिषेक, शिवार्चन भी संपन्न कराए। भक्तों ने पूरे विधि-विधान के साथ भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए बेलपत्र, पंचामृत, शहद, चंदन, दूध, दही, नारियल तथा भगवान शिव को प्रिय धतूरा आदि चढ़ाया।