पुत्र ने की मां की हत्या

पौड़ी। जनपद पौड़ी के थाना क्षेत्र थलीसैंण में एक कलयुगी बेटे ने लकड़ी से पीट-पीटकर अपनी मां की हत्या कर दी है। बीच बचाव के लिए आई पत्नी व बेटी को भी युवक ने मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पर  मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष थलीसैंण सुनील पंवार ने बताया कि गडकोट के छाछीरों तोक निवासी अनिल ढौंडियाल (32) शराब पीने का आदी था।  हमेशा की तरह वह आज भी शराब के नशे में ग्रामीण सुरेशानंद के घर पहुँच गया और अकारण गालीगलौज करने लगा और धमकी देते हुए  वहां से चला गया। इसके बाद अनिल अपने घर पहुंचा और मां से झगड़ने लगा। मां ने गाली-गलौज से बाज आने की हिदायत दी, तो उसने गुस्से में लकड़ी से  अपनी मां पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बताया कि बचाव के लिए पत्नी व बेटी आए, तो उसने पत्नी की भी पिटाई कर दी। जिससे पत्नी व बेटी भी चोटिल हो गए। हमले में घायल बुजुर्ग की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर आरोपित अनिल को गिरफ्तार कर लिया है। श्रीनगर से फोरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *