राजमार्ग पर यातायात बहाल हुआ

उत्तरकाशी। बिशनपुर में भूस्खलन के कारण अवरूद्ध गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात हेतु खोल दिया गया है। सीमा सड़क संगठन द्वारा मार्ग को खोलने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया गया। बिशनपुर में पुलिस और प्रशासन के अनेक अधिकारी तथा पुलिस, एनडीआरएफ व आपदा प्रबंधन क्यूआरटी की टीम भी यातायात नियंत्रण तथा कांवड़ियों व पैदल यात्रियों के सहयोग व  सुरक्षित आवाजाही की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए  सुबह से ही मौके पर तैनात रहे। यात्रियों की सहायता के लिए मोबाइल मेडीकल टीम भी यात्रा मार्ग पर तैनात की गई हैं। गंगोत्री मार्ग  भटवाड़ी, सैंज और नेताला में भी मलवा व पत्थर आने  से बाधित हुआ था, जहां पर मार्ग को सुबह ही खोल दिया गया था। डाबरकोट में अवरुद्ध यमुनोत्री मार्ग भी प्रातः खोल दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *