गुलदार ने बनाया निवाला

घनसाली। टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के हिंदाव पट्टी के भौंडगांव में गुलदार ने 9 वर्षीय बालिका को निवाला बना लिया। जानकारी के अनुसार रुकम सिंह घणाता की  9 वर्षीय पुत्री पूनम गांव के ही  स्कूल में कक्षा चार में पढ़ती थी। दोपहर को स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह घर पहुंची और भोजन किया। इसके बाद वह घर से बाहर निकल कर आंगन में आई। इसी दौरान पहले से ही घात लगाकर झाड़ियों में छिपे गुलदार ने उसपर झपट्टा मार दिया और उसे दबोच कर जंगल की ओर चला गया। घर पर किसी सदस्य के न होने से मामले की भनक किसी को नहीं लग पाई। पूनम की मां जब मन्दिर से लौटी तो उसने पूनम घर पर नहीं मिली। इसके बाद उसने उसकी खोजबीन की  लेकिन उसका पता नहीं लग पाया। जुस्क बाद उसने गांव वालों को पूनम के गायब होने की सूचना दी। उसके बाद ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन शुरू की तो देर शाम पूनम का क्षतविक्षत शव घर से कुछ दूरी पर मिला। उसका आधा शव गुलदार खा चुका था। इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना तुरन्त वनविभाग को दी। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गुलदार की धमक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। सुरक्षा की दृष्टि से वन विभाग ने सुरक्षा कर्मियों की तैनाती कर दी है। ग्रामीण ने विभाग से तुरंत गुलदार के खौफ से निजात दिलाने की मांग की है।  भिलंगना के रेंज अधिकारी आशीष नौटियाल ने बताया कि उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *