हरिद्वार में गुरुपूर्णिमा महापर्व का आगाज

हरिद्वार । शांतिकुंज में तीन दिवसीय  गुरुपूर्णिमा महापर्व का गायत्री माता मंदिर में मंगल आरती से प्रारंभ हो गया। गुुुरुपूर्णिमा महापर्व के लिए देश विदेश के हजारों की संख्या में गायत्री साधक अपने गुरुसत्ता से आशीर्वाद लेने गायत्री तीर्थ पहुँच गये हैं। महापर्व के प्रथम दिन आयोजित सभा को संबोधित करते हुए योगेन्द्र गिरि ने करोड़ों गायत्री परिवार के सद्गुरु व गायत्री परिवार संस्थापक युगऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के जीवन दर्शन के विविध आयामों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि युगऋषि ने मानव मात्र के कल्याण के लिए कार्य किया है और उनके बताये सूत्रों का अनुपालन करते हुए अखिल विश्व गायत्री परिवार पूरी दुनिया में कार्य कर रहा है। भजन संध्या-एक शाम गुरुवर के नाम के अंर्तगत गुरुसत्ता की गाथा को गायत्री विद्यापीठ, महिला मण्डल की बहिनें एवं संगीत विभाग के भाइयों ने विभिन्न रागों में प्रस्तुत किया।
शांतिकुंज व्यवस्थापक महेन्द्र शर्मा ने बताया कि 20 जुलाई को गायत्री महामंत्र का अखण्ड जप, शोभायात्रा व उद्बोधन एवं 21 जुलाई को पावन गुरुपूर्णिमा का मुख्य कार्यक्रम होगा। गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय श्रद्धेय डॉ प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैलदीदी पावन गुरुसत्ता के प्रतिनिधि रूप में नये साधकों को गायत्री महामंत्र से दीक्षित करेंगे। तो वहीं नामकरण, मुण्डन सहित विभिन्न संस्कार भी निःशुल्क सम्पन्न कराये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *