देहरादून।।उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता की रिपोर्ट आज से आम जनता के लिए उपलब्ध है। नियम एवं क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने विशेषज्ञ समिति समान नागरिक संहिता उत्तराखंड की रिपोर्ट जारी की। यह 4 खंडों में उपलब्ध है। विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट वेबसाइट पर उपलब्ध है। गौरतलब है कि उत्तराखण्ड सरकार ने विधानसभा में लगभग दस घंटे की चर्चा के बाद सात फरवरी को समान नागरिक संहित विधेयक को पास किया था और 12 मार्च को राष्ट्रपति ने यूसीसी विधेयक को मंज़ूरी दी थी।
इस बीच, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यू॰सी॰सी लागू होने के बाद अनेक कानूनों में जो आज जटिलताएं हैं वह सरल होंगी, लोगों को आसानी से न्याय मिलेगा और सबके लिए एक जैसी व्यवस्था होगी।