चमोली। जिले में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग आज तीसरे दिन भी जोशीमठ के पास भूस्खलन के कारण सड़क यातयात के लिए बाधित है। हालांकि राज्य आपदा मोचन बल के जवानों द्वारा तीर्थयात्रियों को पैदल रास्ता पार कराया जा रहा है। वहीं, पातालगंगा लंगसी टनल और भनेरपानी के समीप कल हुए भूस्खलन के बाद मलबा साफ कर लिया गया है और आवाजाही शुरू हो गई है।
वहीं, चमोली जिले के जोशीमठ में सड़क मार्ग बंद होने से पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री के साथ जोशीमठ से हेलिकॉप्टर के जरिए गोपेश्वर पहुंचाया गया। दूरस्थ मतदेय स्थल द्रोणागिरी, जुम्मा, कोषा और अरूडी पटूडी की पोलिंग पार्टियों को गोपेश्वर पहुंचाने के लिए हेलीकाॅप्टर की सहायता ली गई।
इस बीच, मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में कल कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का आॅरेंज अलर्ट जारी किया है।