रुद्रप्रयाग। कांडा गांव निवासी सेना के नायब सूबेदार आनंद सिंह रावत शहीद, घर, गांव में मातम
रुद्रप्रयाग। जनपद के जखोली विकासखंड के कांडा-भरदार गांव निवासी 41 वर्षीय नायब सूबेदार आनंद सिंह रावत जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए हैं। शहीद की पत्नी व बच्चे देहरादून से अपने गांव पहुंच गए हैं। घटना के बाद से घर, गांव, क्षेत्र सहित पूरे जिले में शोक की लहर छाई है। कांडा गांव निवासी स्व. प्रेम सिंह रावत व मोली देवी की चार संतानों में दूसरे पुत्र आनंद सिंह रावत वर्ष 2001 में सेना में भर्ती में हुए थे। 22-गढ़वाल राइफल में नायब सूबेदार के पद पर वह इन दिनों जम्मू-कश्मीर के कठुवा जिले में तैनात थे। पंजाब के पठानकोट से लगे इस क्षेत्र में बीते सोमवार को आतंकी हमले में नायाब सूबेदार आनंद सिंह रावत सहित देवभूमि उत्तराखंड के पांच जवान शहीद हो गए। अपने पति के देश की सीमा की रक्षा में शहीद होने की खबर सुनने के बाद से पत्नी विजया देवी और दोनों पुत्र मनीष व अंशुल का रो-रोकर बुरा हाल है। मंगलवार को शहीद के बड़े भाई कुंदन सिंह अपने छोटे भाई के बच्चों को देहरादून से गांव ले आए हैं। कांडा गांव में मातम पसरा हुआ है। इधर, घटना के बाद से पूरे भरदार क्षेत्र के साथ ही, जनपद रुद्रप्रयाग में शोक की लहर छाई है। रुद्रप्रयाग विस के विधायक भरत सिंह चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल, ज्येष्ठ प्रमुख कविंद्र सिंधवाल, सीडीओ डा. जीएस खाती, एडीएम एसएस राणा, एसडीएम भगत सिंह फोनिया आदि ने दुख प्रकट किया है।