बच्चों की तरह करें पौधों की भी देखभाल

रामनगर।  राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के कार्यपालक अध्यक्ष ,न्यायमूर्ति मनोज तिवारी के निर्देशानुसार वन महोत्सव के दौरान जिला न्यायालय नैनीताल , बाह्य स्थित न्यायालय हल्द्वानी, एवम रामनगर तथा उनके आस पास के क्षेत्र मे जिला न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुबीर कुमार के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में न्यायालय परिसर से पौधरोपण रैली व पौधा रोपण का आयोजन किया गया ।। पौध रोपण रैली जिला न्यायालय परिसर से होते हुए कुमाऊं कमिश्नरी पुलिस लाइन तहसील इत्यादि स्थान पर चलाई गई तथा जिला न्यायालय व अन्य स्थानों पर सभी न्यायाधीश ,बार अध्यक्ष, सचिव, विद्वान अधिवक्ता,वन विभाग , द्वारा देवदार, बांज, मोर पंखी, पांगर , पदम, इत्यादि पौधरोपण किया गया। जिला न्यायाधीश  सुबीर कुमार ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कहा गया पौधों का रोपण करके ही पर्यावरण को स्वच्छ व संतुलित किया जा सकता है। वृक्षों को मात्र लगाना ही हमारा कर्तव्य नहीं है ,अथवा उनका संरक्षण भी बहुत महत्वपूर्ण है, इसी संदेश के साथ सभी उपस्थित को आज के दिवस पर रोपित पौधों की देखभाल का दायित्व भी सौपा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *