चम्पावत। जिले के स्वाला के निकट पिकअप वाहन के गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया ।
जानकारी के अनुसार टनकपुर चंपावत एनएच में शनिवार सुबह नानकमत्ता से लोहाघाट की ओर जा रहा पिकअप स्वाला के भनार खोला पुल के पास अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। दुर्घटना में वाहन चालक दानिश पुत्र मोहम्मद नबीस( 24) निवासी न्यूरिया की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वसीम पुत्र सलीम गंभीर रूप से घायल हो गया । दुर्घटना की सूचना पर पुलिस व ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान चला कर घायल को खाई से बाहर निकाला। वहीं पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है