पानी के लिए सड़कों पर उतरे लोग

चम्पावत। जिले में लगातार पेयजल संकट गहराता जा रहा है । जिले में औसतन से कम वर्षा होने के जिलेभर के विभिन्न स्थानों में पेयजल संकट गहराता जा रहा है । जिसके लिए अब लोग प्रदर्शन करने लग गए है । जिले के लोहाघाट नगर में जल संस्थान के द्वारा वाहनों से पेयजल की व्यवस्था की जा रही थी लेकिन एहनो से दूषित पेयजल की आपूर्ति होने से आज नगर के लोगो ने जलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। नेहरू पार्क से एसडीएम कार्यालय तक लोगो नव जलूस निकल कर जलसंस्थान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । लोगो का कहना की हजारों रुपया बिल देने के बावजूद भी उन्हें दूषित पेयजल जल संस्थान के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है जिस कारण नगर में पीलिया ,टाइफाइड जैसी बीमारी फैल चुकी है लोगों ने जल संस्थान से असामान्य वितरण प्रणाली मे रोक लगाने की मांग की । लोगो का कहना है कि नगर में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सरयू पेयजल योजना की घोषणा की थी मगर लम्बा समय बीतने के बाद भी अभी तक इसकी डीपीआर नही बन पाई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *