रुद्रप्रयाग। श्री केदारनाथ धाम यात्रा का तारतम्य बिगाड़ने के लिए कुछ लोग लगातार साजिश रच रहे हैं। अधिक धन कमाने के लालच और व्यापरियों के बरगलाने पर माल ढोने के लिए पंजीकृत घोड़ा- खच्चर संचालक श्रद्धालुओं को ढो रहे हैं। इससे केदारपुरी में निर्माण एवं अन्य अनिवार्य सामाग्री पहुंचाने में समस्या हो रही है। वहीं सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल कर जिला प्रशासन के खिलाफ लगातार नकारात्मकता फैलाने की कोशिश की भी जा रही है। उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल शुक्ला ने बताया कि यात्रियों को श्री केदारनाथ धाम पहुंचाने के अलावा खान- पान, निर्माण एवं एवं अन्य सामग्री ढोने के लिए करीब 820 घोड़े- खच्चर पंजीकृत किए गए हैं। इसमें से मात्र 300 घोड़े- खच्चर ही निर्माण सामाग्री जैसे सीमेंट, लोहा आदि केदारनाथ तक ले जा रहे हैं जबकि अन्य 520 घोड़े- खच्चर राशन, पूजा सामाग्री सहित अन्य सामाग्री ले जा रहे हैं। लेकिन कुछ अधिक धन कमाने के लालच और व्यापरियों के बरगलाने पर माल ढोने के लिए पंजीकृत कई घोड़ा- खच्चर संचालक श्रद्धालुओं को ढो रहे हैं। जबकि 140 से 150 घोड़ा- खच्चर ही माल एवं निर्माण सामाग्री ढो रहे हैं। इसके अलावा केदारपुरी में निर्माण कार्यों में जुटी कंपनियों में पंजीकृत घोड़े- खच्चर संचालकों को भी ज्यादा धन का लालच देकर एवं बरगला कर स्थानीय व्यापारी अपना निजी समान ढोने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उप जिलाधिकारी ने सभी घोड़ा- खच्चर संचालकों से अपील करते हुए कहा कि श्री केदारनाथ धाम के लिए समय पर सभी अनिवार्य सामग्री पहुंचना भी बराबर जरूरी है। इसलिए सभी घोड़ा- खच्चर संचालकों से अपील है कि पंजीकरण के अनुसार ही कार्य करें। माल ढोने के लिए पंजीकृत संचालक केवल माल ढोने का कार्य करें न कि यात्री पहुंचाने का।
Related Posts
विधानसभा परिसर में चलाया सफाई अभियान
- admin
- October 1, 2024
- 0
देहरादून। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत आज विधानसभा के अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर विधानसभा परिसर की सफाई […]
राजस्व प्राप्ति को लेकर बैठक
- admin
- June 8, 2024
- 0
देहरादून। अपर मुख्य सचिव, वित्त आनन्दवर्द्धन की अध्यक्षता में सचिवालय में राजस्व प्राप्ति की स्थिति के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में अपर […]
रैली निकाल प्रदर्शन किया
- admin
- June 28, 2024
- 0
सतपुली। विधानसभा चौबट्टाखाल के नयारघाटी सतपुली में शुक्रवार को उत्तराखंड में मूल निवास और भू कानून को लागू करने लेकर सभा आयोजित की गई । […]