हरिद्वार। गंगा सप्तमी पर आज लाखों तीर्थ यात्रियों ने गंगा स्नान किया देश के विभिन्न प्रांतो से आए श्रद्धालुओं ने भोर होते ही गंगा घाटों पर जुटना शुरू हो गए। मान्यताओं के अनुसार आज के दिन मां गंगा स्वर्ग से निकलकर शिव की जटाओं में समाई थी और गंगा दशहरे के दिन पृथ्वी पर आई थी। आज गंगा सप्तमी को गंगा अवतरण दिवस के रूप में मनाया जाता है । आज के दिन स्नान प्दान करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है वहीं असीम पुण्य फल की भी प्राप्ति होती है स्नान करने से तन मन को शांति में मिलती है । गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ का कहना है कि गंगा सप्तमी को गंगा के जमोस्तव के रूप में भी मनाया जाता है इसलिए जहां श्रद्धालुओं में गंगा के प्रति विशेष आस्था है वहीं तीर्थ पुरोहितों के लिए आज का दिन विशेष महत्व रखता है इसलिए श्रद्धालुओं सहित तीर्थ पुरोहित अपने परिवार सहित यहां स्नान करने आए हैं और गंगा की पूजा अर्चना कर रहे हैं ।
मनोज गौतम
अध्यक्ष गंगा सभा
बाइट श्रद्धालुगण