ऋषिकेश। शंकराचार्य जयंती पर आज ऋषिकेश में शंकराचार्य स्वामी माधव आश्रम जी महाराज के समाधि स्थल दंदिवाडा ऋषिकेश से शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में संस्कृति के छात्रों विद्वान ब्राह्मणों तथा संत समाज में भाग लिया इस अवसर पर संतों ने आदि गुरु शंकराचार्य सहित शंकराचार्य परंपरा से जुड़े दिवंगत शंकराचार्य को अपनी-अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की l शंकराचार्य आश्रम से जुड़े सनातन धर्म के ध्वज संवाहक नितेश्वरानंद तीर्थ ने कहा कि आज परंपरा अनुसार शोभायात्रा निकाली गई और शंकराचार्य शंकराचार्य जी के पादुका की पूजा अर्चना के बाद गंगा पूजा की गई और शोभा यात्रा पूरे शहर में होकर निकली जहां जगह-जगह उनका स्वागत किया गया ।